×

6 बाल श्रमिक मुक्त करवाए गए 

बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही

 

प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने तीन बाल श्रमिक रेस्क्यू किये। 

उदयपुर 2 मार्च 2021। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस और मानव तस्करी विरोधी यूनिट बालश्रम करवाने अथवा बाल तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए पांच बाल श्रमिक रेस्टॉरेंट्स और 1 बाल श्रमिक गाड़ियों की रिपेयरिंग करने वाले केबिन से मुक्त करवाए। 

थाना प्रतापनगर द्वारा की गयी कार्यवाही 

प्रतापनगर पुलिस थानाधिकारी विवेक सिंह राव ने मय टीम थाना सर्कल में दो रेस्टॉरेंट तथा गाड़ी रिपेयरिंग करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन बाल श्रमिक मुक्त करवाते हुए नियोक्ताओं के खिलाफ धारा 75, 79 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 में मामले दर्ज किये है।  

  1. मादड़ी रोड न. 1 स्थित होटल राज रेस्टोरेंट से झूठे बर्तन साफ़ करते हुए 13 वर्षीय बाल मज़दूर को मुक्त करवाया। तथा नियोक्ता होटल के मालिक सुरेश पिता अम्बालाल निवासी मादड़ी रोड न. 1 के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
  2. मादड़ी रोड न. 5 स्थित न्यू भैरूनाथ भोजनालय एवं नाश्ता सेंटर से झूठे बर्तन साफ़ करते हुए बाल मज़दूर को मुक्त करवा कर होटल के मालिक भैरुलाल पिता पुनाजी निवासी सकलदा लसाडिया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। 
  3. प्रतापनगर चौराहे पर केबिन के पास झाड़ियों में ग्रीस करता हुआ पाए गए बालक को मुक्त करवाते हुए केबिन के मालिक प्रभुलाल पिता रूप लाल निवासी बी क्लास चामुंडा माता मंदिर के पास प्रतापनगर के खिलाफ पकरण दर्ज किया। 

मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्यबाही 

मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी मुकेश कुमार मय टीम व् आसरा विकास संस्थान के अध्यक्ष भोजराज राठोड द्वारा डेडकिया क्रेशर उमरड़ा के सामने होटल नरेश से 3 बाल श्रमिक को मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति को पेश किया वहीँ नियोक्ता नरेश पिता हेमंत के खिलाफ हिरणमगरी थाना में प्रकरण दर्ज करवाया।