×

नाकाबंदी के दौरान कार से 60 लाख रुपए नकद बरामद किए

आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन अलर्ट

 

उदयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। पुलिस प्रशासन अब नाकेबंदी कर शराब तस्करी सहित अन्य वारदातों को भी रोकने में जुटी हुई है। उदयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने भी नाकेबंदी के दौरान एक कार से 60 लाख रुपए नकद बरामद किए है और एक कार को बरामद किया है । 

प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की टीम द्वारा प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक i20 कार को चेक किया तो उसकी डिक्की में संदिग्ध कागज का कार्टून मिला जिस पर टेप लगी हुई थी वाहन चालक को कार्टून के बारे में पूछा तो उसने कुछ संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।  जिस पर पुलिस ने कार्टून की तलाशी ली  उसमें पांच सो रुपए की एक सो अठारह गड्डी और दो सो रुपए की पांच गड्डियां मिली जिस पर पुलिस ने काउंटिंग की तो कुल साठ लाख रुपए नकद मिले।  

पुलिस ने कार मलिक विशाल मेहता से इतनी बड़ी राशि के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया जिसे पुलिस ने 60 लाख रुपए को ज़ब्त किया है और गाड़ी भी ज़ब्त कर वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।