×

अनावश्यक रूप से घूमने वाले 60 व्यक्ति संस्थागत क्वैरेन्टाइन 

आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आने तक जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 16 संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया गया। 

 

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान पुलिस की कार्यवाही 

उदयपुर 6 मई 2021 । कोविड - 19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में 3 मई 2021 से 17 मई 2021 तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान गैर अनुमत या अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाने वाले व्यक्तियो की धरपकड़ कर आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आने तक जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 60 संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया गया। 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने बताया की शहर सूरजपोल थाना पुलिस ने 2, घंटाघर थाना पुलिस ने 2, सवीना थाना पुलिस ने 4, गोवर्धन विलास  थाना पुलिस ने 4, भूपालपुरा थाना पुलिस ने 4, हाथीपोल थाना पुलिस ने 3, प्रतापनगर थाना पुलिस 20 को गैर अनुमत या अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाने वाले व्यक्तियो की धरपकड़ कर आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आने तक संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया गया। 

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के गोगुन्दा थाना पुलिस ने 9, मावली थाना पुलिस ने 5, टीडी थाना पुलिस ने 5, बावलवाड़ा थाना पुलिस ने 4 को गैर अनुमत या अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाने वाले व्यक्तियो की धरपकड़ कर आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आने तक संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया गया।