जनवरी माह में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान के तहत 65 गिरफ्तार
आरोपियों से करीब 1 करोड़ 30 लाख की कीमत के अवैध मादक पदार्थ भी ज़ब्त किये गए
उदयपुर 2 फ़रवरी 2025। पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत उदयपुर पुलिस की कार्यवाही में ज़िला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशन में उदयपुर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान 58 प्रकरण एन. डी. पी. एस. एक्ट में दर्ज कर 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व करीब 1 करोड़ 30 लाख कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा, एमडीएमए, अफिम, डोडा चूरा, कोडिन, चरस व ब्राउन शुगर जब्त किया गया।
महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशानुसार नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिए अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध, अनुसंधानाधीन प्रकरणों में वांछित अपराधियों / स्थाई वांरटी/ उद्घोषित / गिरफ्तारी वांरटी / 335 बीएनएसएस में वांछित / ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थो के अपराधियों की अवैध सम्पत्ति के विरूद्ध (धारा 68एफ एनडीपीएस), शरण देने व फाईनेंस करने वाले (धारा 27ए एनडीपीएस), तस्करी की तैयारी करने वाले (धारा 30 एनडीपीएस एक्ट) राजपासा, एनएसए एवं पिट एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही हेतु दिनांक 03.01.2025 से 31.01.2025 तक विशेष अभियान चलाया गया।
ज़िला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी व थानाधिकारियों को अभियान के संबंध में अधिकाधिक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीमों व जिला स्पेशल टीम द्वारा अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 58 प्रकरण दर्ज कर 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व करीब 113 किलोग्राम गांजा, 303 ग्राम एमडीएमए, 1.27 किलोग्राम अफिम, 275 किलोग्राम डोडा चूरा, 31 ग्राम कोडिन, 1.207 किलोग्राम चरस व 42 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त किया गया। उक्त जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रूपये है।
इसके अलावा मादक पदार्थो में अनुसंधानाधिन प्रकरणों मय 173 (8) सीआरपीसी में वांछित2 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया व मादक पदार्थो में स्थाई वांरटी / 335 बीएनएसएस/उद्घोषित / गिरफ्तारी वांरट में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मादक पदार्थो में तस्करी की तैयारी (धारा 30 एनडीपीएस एक्ट) में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध की गई उक्त कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम, उदयपुर की अहम भूमिका रही है। ज़िला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।