654kg अवैध अफीम डोडा चूरा से भरी पिकअप ज़ब्त
वाहन चालक अँधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया
उदयपुर 23 दिसंबर 2020। जिले के गोगुन्दा थाना पुलिस ने ईंटो का खेत मोड़ नेशनल हाइवे 27 पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की पिकअप वाहन को ज़ब्त कर 654kg अवैध अफीम डोडा चूरा पिकअप समेत ज़ब्त किया जबकि वाहन चालक फरार हो गया।
गोगुन्दा पुलिस थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ईंटो का खेत मोड़ नेशनल हाइवे 27 पर नाकाबंदी के दौरान गोगुन्दा की तरफ से एक बिना नंबर इसुजी पिकअप को चेकिंग के लिए रुकवाई तो वाहन चालक ने पिकअप को तेज़गति से भगाकर नाकाबंदी पिंडवाड़ा की तरफ ले जाने लगा। पुलिस टीम ने गाडी के आगे स्टॉप स्टीक डाली गई जिसके कारण गाडी पंचर हो गई। वहीँ रात्रि का समय और जंगल होने से चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पिकअप वाहन को चेक करने पर 30 प्लास्टिक के कट्टो के अंदर 654 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित वाहन को ज़ब्त कर धारा 8/15 एनडीपीएस में मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश और अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है।