×

कन्हैयालाल हत्याकांड का आठवां आरोपी गिरफ्तार 

रैकी में था शामिल

 

उदयपुर 22 जुलाई 2022 । कन्हैयालाल टेलर हत्या कांड में एनआईए एनआईए की टीम द्वारा उदयपुर से 8वे आरोपी की गिरफ्तारी होना सामने आया हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड में 7 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चूका हैं जिसमे रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद, मोहसिन, फरहाद आदी शामिल हैं। पर मामले को जांच लगातार जारी हैं और इसी के चलते एनआईए की टीम द्वारा उदयपुर से 8वे आरोपी की गिरफ्तारी की गई हैं।

जानकारी के अनुसार 8वे आरोपी की पहचान 19 वर्षीय जावेद मंसूरी के रूप में होना बताया जा रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जावेद आर्टिफिशल ज्वेलरी को अपनी दुकान चलाता हैं और इस घटना में उसकी भी भूमिका होने के चलते उसे गिरफ्तार किया गया हैं। जावेद पर मुख्य आरोपियों को जानकारी प्रदान करने का आरोप हैं।