×

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 8 गिरफ्तार

पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई ने 6 हार्डकोर अपराधी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है

 

उदयपुर 2 मार्च 2024। पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की डकैती की योजना बनाते हुए 8 अपराधियों को पकड़ा है जिनके पास से छह अवैध पिस्तौल, 20 कारतूस, एक कार व एक स्कूटी बरामद की गई है।  

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने एक पत्रकार वार्ता में मीडिया को बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम और प्रताप नगर पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई ने 6 हार्डकोर अपराधी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।  

गिरफ्तार हुए आरोपियों में मुजफ्फर उर्फ गोगा, मोहम्मद शेर उर्फ़ बाबू, राजू उर्फ़ राजकुमार, शराफत उर्फ चुहिया, विजय उर्फ जीजा, नारू उर्फ नरेश, मनोहर लाल और दुर्गेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है।  इन सभी आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण जैसी कई घटनाओं मैं मामला दर्ज है। 

मुजफ्फरपुर उर्फ़ गोगा के ऊपर 40 मामले दर्ज है वही शेरों उर्फ़ बाबू पर 39, राजू उर्फ राजकुमार पर 34, शराफत उर्फ चुहिया पर 12, विजय और नारू पर 7 और मनोहर लाल पर दो मामले दर्ज है।