{"vars":{"id": "74416:2859"}}

टाउन हॉल के बाहर बैठी 9 महिलाओं को शांति भंग में किया गिरफ्तार

सूरजपोल थाना पुलिस ने पहले समझाइश भी की 

 

उदयपुर 11 जनवरी 2024। शहर के सूरजपोल पुलिस थाना क्षेत्र में टाउन हॉल के बाहर बैठी  9 महिलाओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि टाउन हॉल के बाहर 8-10 महिलाएं बैठी हुई हैं और राहगीरों की ओर अभद्र ईशारे कर उन्हें परेशान कर रही हैं। यह भी संदेह जताया गया कि वे गलत गतिविधियों में संलिप्त हो सकती हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाया कि सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकतें नहीं की जानी चाहिए। हालांकि, महिलाओं ने पुलिस की बातों का विरोध किया और शांति भंग करते हुए हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। 

सूरजपोल पुलिस थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिलाओं को धारा 126-170 बीएनएसएस 2023 के तहत गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार महिलाओं को शीघ्र ही एडीएम सीटी, उदयपुर के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में जांच जारी रखी है।