डूंगरपुर पुलिस थाने में ACB की कार्यवाही
डूंगरपुर में ACB ने पुलिस थाने में रिश्वत लेते हुए थाना अधिकारी सहित पुलिस कांस्टेबल को ट्रैप किया।
घटना का बैकग्राउंड क्या है?
विगत दिनों पुलिस थाना कोतवाली में शराब की दुकान से अंग्रेजी शराब की तस्करी को लेकर प्रकरण हुआ था। उक्त मामले में पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए शराब की अपनी दुकान के लाइसेंस भी आबकारी विभाग को सरेंडर करने की कार्रवाई की गई।
इसी मामले में चंदू फौजी, निवासी झोथरी पुलिस थाना चौरासी को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कार्रवाई के विरोध में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में भी याचिका दर्ज की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर भी पेश हुए थे।आज दिनांक 16 जून को
उसी मामले में दो अन्य शराब व्यवसाई के नाम हटाने की मांग को लेकर कथित रूप से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। उस रिश्वत की मांग की शिकायत होने पर आज दिनांक 16 जून 2022 को एसीबी टीम द्वारा पुलिस थाना अधिकारी कोतवाली व थाना अधिकारी धमबोला सहित दो अन्य पुलिस कांस्टेबल जगदीश विश्नोई तथा भोपाल सिंह को भी trap किया गया।
अग्रिम कार्यवाही की जा रही है