×

ACB की कार्रवाई: महिला पटवारी को 5000रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

मौका पर्चा बनाने के एवज में पीड़ित से मांगी गई थी ₹10000 की रिश्वत

 

उदयपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सवीना मंडल की महिला पटवारी अभिलाषा जैन को किया रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पटवारी द्वारा मौका पर्चा बनाने के एवज में पीड़ित से ₹10000 की रिश्वत की मांग की थी। पटवारी द्वारा बार-बार रिश्वत राशि की मांग को लेकर परेशान पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को की थी इस मामले में शिकायत की, जिसके बाद विभाग द्वारा शिकायत के सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एडिशनल एसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इस महिला पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला से इस  मामले में आगे की पूछताछ जारी है।