×

एसीबी ने प्रतापगढ़ में राज्य बीमा के सहायक निदेशक को रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी हैं
 

एसीबी की बांसवाड़ा यूनिट ने प्रतापगढ़ में सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (राजस्थान लेखा सेवा) को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विभागीय नोटिस को फाइल करने एवं सैलेरी नहीं रोकने की एवज में आरोपी भगवान मीणा सहाय मीना अतिरिक्त कोषाधिकारी (राज लेखा सेवा) कोष कार्यालय प्रतापगढ़ कार्यवाहक सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, प्रतापगढ द्वारा 10 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था।

एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविज़न में एसीबी बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा प्रतापगढ़ में ट्रेप कार्यवाही करते हुए भगवान सहाय मीना निवासी मकान नं. 97, मंगलविहार, जामडोली, पुलिस थाना कानोता,जयपुर हाल अतिरिक्त कोषाधिकारी (राजस्थान लेखा सेवा) कोष कार्यालय प्रतापगढ़ कार्यवाहक सहायक निदेशक को रंग हाथों रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी हैं।