×

सवीना थाने से फरार आरोपी गिरफ्तार

23 सितम्बर को रात 1.30 बजे शौचालय जाने के लिए बाहर निकला और संतरी को चकमा देकर भाग निकला

 

उदयपुर 26 सितंबर 2022 । सवीना थाना से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार सीआरपीसी को धारा 151 के तहत सवीना थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया आरोपी कमलेश डांगी निवासी न्यू कॉलोनी सवीना को थाने पर रखा था जो कि 23 सितम्बर को रात 1.30 बजे शौचालय जाने के लिए बाहर निकला और संतरी को चकमा देकर भाग निकला।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास शर्मा ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ़्तारी के आदेश दिए जिसपर सवीना थाना पुलिस ने गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू किए और तकनिकी संसाधनों और मुखबिर को सूचना पर आरोपी को सराड़ा के नजदीक जंगलों से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी उदयपुर विकास शर्मा ने बताया कि आरोपी कि गिरफ़्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर और पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपर विजन में टीम गठित कि गई थी जिसमे थानाधिकारी सवीना रविंद्र चारण और उनकी टीम ने प्रयासों के बाद आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया हैं।