×

उदयपुर-बांसवाड़ा हाइवे पर हादसा, मजदूर की मौत

चालक केबिन में बुरी तरह फंसा, 2 घण्टे तक रेस्क्यू कर निकाला जा बाहर 

 

उदयपुर-बांसवाड़ा मेगा हाइवे पर बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार केवड़े की नाल में एक ट्रक आगे चल रहा था तभी पीछे से आए ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। ट्रेलर की टक्कर से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में मार्बल के ब्लॉक भरे होने से मजदूर इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाइवे जाम हो गया। 2 घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद आगे केबिन में फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाला गया।  जानकारी में सामने आया है कि मजदूर मार्बल ब्लॉक के ऊपर बैठा था, तभी टक्कर के बाद वो मार्बल के नीचे दब गया।

पलोदडा चौकी प्रभारी मोहनपाल सिंह ने बताया कि मार्बल ब्लॉक में दबे मजदूर की शिनाख्त किशनलाल पिता भेरूसिंह रावत निवासी रामा खेड़ा छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को निकालकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।