×

800 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने पकड़ा युवक 

आरोपी ने गांजे को खुद के उपयोग में लेने के लिए बताया

 

गांजा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले के डबोक थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल मिली हैं। डबोक थाना पुलिस ने 800 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जब आरोपी से इस बात की पूछताछ की गई तो उसने गांजे को खुद के उपयोग में लेने के लिए कहा। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया हैं। 

थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि ज़िले भर में मादक पदार्थ को लेकर चल रहे अभियान के तहत ही सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से गांजा लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कॉन्स्टेबल भरत लाल, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, मंगल चंद, मनोज कुमार, रमेश की टीम ने आरोपी डालचंद पुत्र नारायण लाल निवासी रोशीयो घाटी नांदवेल को गिरफ्तार कर उसके पास से 830 ग्राम गांजा बरामद किया।