×

दुकानदार को वसूली के लिए धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर का नाम लेकर धमकाया 

 

उदयपुर  21 अक्टूबर 2022 । हाथीपोल थाना पुलिस ने गुरुवार कों हाथीपोल स्थित एक दूकान के मालिक एक दुकानदार को वसूली के लिए हिस्ट्रीशीटर का नाम लेकर धमकाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दूकान मालिक अब्दुल हकीम निवासी गणेश नगर पायड़ा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी हाथीपोल में  मेवाड़ मोजड़ी के नाम से दुकान है, घटना के दिन उसका पार्टनर यासीन दूकान में बैठा था। दोपहर को एक स्कूटी पर दो युवक आए और दोनों युवकों ने दुकान में आकर हिस्ट्रीशीटर का नाम लेकर धमकाया और दुकान बंद करने के लिए कहा, उन्होंने हिस्ट्रीशीटर से बात करने के लिए कहा और वहां से चले गए।

पीडि़त ने किसी जुल्फीकर उर्फ राजी पर शक ज़ाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कि और कार्यवाही करते हुए आरोपी जुल्फीकार अहमद उर्फ राजी, अकरम खान  निवासी मक़दूम नगर धोली मगरी अंबामाता और शहजाद अहमद उर्फ चीनी निवासी 80 फ़ीट राताखेत को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अग्रिम पूछ ताछ जारी है।