अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर और चालक को पकड़ा
वाकल नदी से ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बजरी भर ले जा रहा था
May 26, 2022, 21:05 IST
उदयपुर जिले की ओगणा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कस्बे की वाकल नदी से ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बजरी भर ले जा रहा था। इस दौरान किसी मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कर ट्रैक्टर को रुकवाया। ट्रेक्टर की ट्रोली में बजरी भरी हुई थी।
चालक से पूछताछ करने पर वो कोई जवाब नहीं दे सका और मौके पर बहाने करने लगा। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया और थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने चालक प्रेम पिता दिता पारगी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने खनन विभाग को सूचना दी। पूछताछ में सामने आया है कि चालक अवैध रूप से ट्रैक्टर में बजरी भरकर सप्लाई करने जा रहा था। वहीं पुलिस पूछताछ में जुटी हैं।