×

पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक को वारंट जारी

भीलवाड़ा की विशिष्ट कोर्ट द्वारा पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक के विरुद्ध जारी हुआ वारंट

 

लापरवाही के चलते मरीज़ की जान जाने पर मुआवज़े का चेक बाउंस होने पर जारी हुआ आदेश

उदयपुर।  उदयपुर के पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक राहुल अग्रवाल पिता भोलाराम अग्रवाल के विरुद्ध भीलवाड़ा जिले की विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट), कोर्ट स. 3 ने धारा 138 एन आई एक्ट के तहत गिरफ्तारी के आदेश जारी किये है। 

भीलवाड़ा जिला कोर्ट ने पत्र उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल अग्रवाल को 23 मार्च 2022 तक कोर्ट में उपस्थित करवाने के आदेश जारी किये गए है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार लापरवाही के चलते मरीज़ की जान जाने पर मुआवज़े का चेक जारी किया था। उक्त चेक के बाउंस होने पर राहुल अग्रवाल के खिलाफ भीलवाड़ा जिला कोर्ट द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है।