×

पांच लाख की कीमत का बोट इंजिन चुराने के आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपी विशाल के खिलाफ चोरी, नकबजनी के कुल 4 मामले पूर्व में दर्ज है

 

उदयपुर 18 अक्टूबर 2022 । शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फतहसागर झील में संचालित नाव का एक पांच लाख की कीमत वाले बोट इंजिन की चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। 

रिपोर्ट के अनुसार तीन वर्षो से पन्नाधाय दीर्घा में एम् एम् ट्रेवल्स द्वारा नाव एवं रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था। संचालक राकेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 4 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा नाव का इंजिन चुरा लिया गया था जिसकी कीमत पांच लाख रूपये थी। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।  मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी विशाल कालबेलिया निवासी इंद्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये आरोपी विशाल के खिलाफ चोरी, नकबजनी के कुल 4 मामले पूर्व में दर्ज है। पुलिस आरोपी से चोरी का माल बरामद करने में जुटी हुई है।