×

मालदास स्ट्रीट में सेल्समैन को धमकाने के आरोपी गिरफ्तार 

टशन दिखाने और अपनी धाक जमाने के चलते धमकाया था
 

उदयपुर 30 जुलाई 2022 । शहर के घंटाघर थानाक्षेत्र में 15 जुलाई को चलती गाड़ी पर सेल्समेन को धमकी देने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद राहिल निवासी महावतवाड़ी और शाहनवाज़ चनिया निवासी सिलावटवाडी के रूप में हुई हैं।

घंटाघर थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया की दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं इसमें मोहम्मद राहिल थाने का हिस्ट्री शीटर हैं और उसके खिलाफ 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं शाहनवाज भी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति हैं और उसके खिलाफ भी अम्बामाता थाने में मामला दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया हैं की इन्होने पीड़ित सेल्समैन टशन दिखाने और अपनी धाक जमाने के चलते धमकाया था। रत्नू ने कहा की इनका पूर्व में हुई घटना से कोई लेना देना नही हैं। हालांकि इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

गौरतलब हैं की 15 जुलाई को मालदास स्ट्रीट में बनी कपडे की दुकान पर काम करने वाला सेल्समेन अपनी एक दुकान से निकल कर दूसरी दूकान में जा रहा था तभी अचानक से एक स्कुटर पर सवार दो व्यक्ति उसके पास आए और उसको गर्दन काटने को धमकी दें कर फरार हों गए।

घबराये सेल्समेन ने दो दिन पूर्व घटना अपने घरवालों को बताई जिसके बाद घंटाघर थानेे में मामला दर्ज हुआ और इसकी जांच शुरू की गई। रत्नु ने बताया की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखें गए और उनके फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने कहा की इस पूरी जांच में उनके सिपाही जिग्नेश, अर्जुन और सतपाल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।