निरंकुश युवक ने भैंस पर कुल्हाड़ी से किया हमला
वार का घाव इतना तेज था कि बहुत देर तक कुल्हाड़ी चमड़ी में ही फंसी रह गई
कुछ दिनों पहले भी पशु क्रूरता के मामले सामने आ चुके हैं
इंसान का क्रूर से क्रूर चेहरा दुनिया के सामने आ रहा हैं। इन निरंकुश लोगों को न जानें बुजबानों को सताने में क्या फायदा मिलता हैं वे उन्हें तरह-तरह से पताड़ित करते हैं। जहां एक तरफ मावली थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह एक युवक घोड़ी को लिटा कर उसके ऊपर बाइक खड़ी कर उस पर डांस कर रहा था। वहीं कुछ दिन पहले ही शादी समारोह में घोड़ी की पूंछ पर लटककर डांस करने के वीडियो सामने आए था। अब एक ओर पशु क्रूरता का मामला सामने आया हैं।
मामला उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र जहां कुछ निरंकुश युवक ने भैंस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी से किया गया वार इतना तेज़ था कि कुल्हाड़ी भैंस की चमड़ी में ही फंसी रह गई। भैंस मालिक विजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को बोहरों का गुड़ा गांव में घूम रही एक भैंस पर किसी बेरहम ने कुल्हाड़ी से वार कर दिए।
ग्रामीणों के द्वारा एक भैंस के लहूलुहान अवस्था मे मिलने की सुचना मिली। इस दौरान भैंस मालिक वहां पहुंचा देखा कि उसकी भैंस की चमड़ी में एक कुल्हाड़ी धंसी हुई है। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से कुल्हाड़ी को निकाला गया। भैंस को उदयपुर के पशु अस्पताल में ईलाज करवाया गया।