×

गोगुन्दा में ज़मीन विवाद के चलते एक ही परिवार के लोगो पर धारदार हथियारों से हमला

परिवारों के बीच 2 बीघा ज़मीन के टुकड़े को लेकर चल रहा है विवाद
 

उदयपुर 20 जुलाई 2022 । जिले के गोगुन्दा ब्लॉक के चटिया खेड़ा इलाके मे जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के लोगों ने अपने रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला हुआ।  

दरअसल बुधवार सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के रहने वाले सुआलाल पालीवाल के घर पर उसी के भाई के बेटे और दामाद ने दोनों परिवारों के बीच चल रहें जमीनी विवाद के चलते धार दार हथियारों, लोहे के पाइप से हमला कर दिया जिसमे 75 वर्षीय सुआ लाल को पांव, सर और अन्य अंगों पर गंभीर चोटे आई। 

घर मे मौजूद सुआ लाल के बेटे लीलाधर जब बीच बचाव करने आये तो इनपर भी हमला किया किया गया जिसमे उन्हें भी चोटे आई। यही नही हमलावरों ने सुआलाल की बीवी हमरी बाई पर भी लोहे के पाइप से हमला किया जिसमे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। 

लीलाधर ने बताया की उनके परिवार का अपने काका के परिवार से 2 बीघा जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा हैं जिसके चलते पूर्व मे भी उनके खिलाफ  गोगुन्दा थाने मे मामला दर्ज करवाया गया हैं। इसी के चलते उनके काका के परिवार के गणेश लाल, शिवशंकर, भरत और पूना शंकर ने उनके परिवार पर हमला किया। 

लीलाधर का कहना हैं की उनके द्वारा इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया हैं तो वहीं उनके पिता सुआलाल और माता हमरी बाई को एमबी हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया हैं जहां उनका इलाज जारी हैं।