×

बोरवेल मशीन की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत

बोरवेल का ड्राइवर हुआ फरार 

 

उदयपुर ज़िले के गोगुंदा इलाके में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद भीड़ को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। 

जानकारी के अनुसार यह घटना गोगुंदा इलाके में भानपुरा रोड की हैं। जहां कुम्भलगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही बोरवेल मशीन ने सायरा की तरफ से जा रहे दो बाइक सवार को चपेट में ले लिया। घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की सहायता से उदयपुर रैफर किया गया। मगर गम्भीर चोटें लगने की वजह से युवक की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया।  लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को सायरा मोर्चरी में रखवाया। उसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने बोरवेल मशीन को जब्त कर थाने में रखवा दिया है। इसी के साथ पुलिस मौके से फरार हुए चालक की तलाश में जुटी हैं।