दूसरे युवक से संबंध के शक में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
जयसमंद के केवड़ा का मामला
उदयपुर में एक युवक ने प्रेमिका पर अन्य युवक के साथ संबंध होने के शक में हत्या कर दी। घटना जावरमाइंस क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि धावड़ा घाटी केवड़ा खुर्द निवासी दिनेश पुत्र लोगरलाल मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने धावड़ा घाटी निवासी दुर्गा (30) पुत्री थावरा मीणा की हत्या कर देना बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरुवार सुबह 6 बजे थाने के आस-पास घूम रहा था। संदेह होने पर उसे थाने में ले जाकर पूछताछ की।
एसआई क़ासिमुद्दोंल्लाह खान ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि बताते हुए कहा की "मैंने मेरे पड़ोस में रहने वाली दुर्गा की हत्या कर दी। उसकी लाश मेरे घर से कुछ दूर बीड़ा के खेत में पड़ी हैं। इस बात पर एएसआई ने जावरमाइंस थानाधिकारी को सूचना।
केवड़ा चौकी इंचार्ज शकील अहमद ने दुर्गा मीणा का शव खेत में पड़ा होने की पुष्टि की। ऐसे में सविना थाना पुलिस ने आरोपी को जावरमाइंस थाना पुलिस के हवाले किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे प्रेमिका पर अन्य युवक के साथ संबंध होने का शक था। ऐसे में उसे सुनसान जगह बुलाकर चाकूवार करके हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दुर्गा विधवा थी और दिनेश से उसकी 2 साल पहले दोस्ती हुई थी।