उदयपुर में अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी बस, एक महिला की मौत
हादसे के दौरान कई यात्री फंसे बस में पुलिस की सहायता से निकाला बाहर
Apr 25, 2022, 18:27 IST
उदयपुर ज़िले के गुड़ली गोवला के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में सवार एक महिला की मौत हो गई तथा अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी यात्रियों को एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार गुड़ली गोवला के पास गुजर रही है एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी। बस में सवार एक महिला की मौत हो गई तथा अन्य यात्री घायल हो गए। इस दौराना वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों को द्वारा पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाल कर उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में मृतक महिला की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई हैं।