खुद को पुलिस वाला बताकर ले उड़ा सोने की चैनें
सवीना के राधे ज्वेलर्स की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
उदयपुर 13 अक्टूबर 2022 । शहर के सवीना थानाक्षेत्र में बनी राधे ज्वेलर्स से एक संदिग्ध व्यक्ति खुद को पुलिस वाला बता कर सोने कि चैनें लेकर फरार हो गया। ।
सवीना थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया को गुरुवार करीब 4 बजे दुकान मालिक को किसी व्यक्ति ने फोन किया और खुद को पुलिस वाला बताकर ज्वेलरी खरीदने कि बात कहीं। कुछ ही देर में मुंह पर मास्क लगाकर एक व्यक्ति राधे ज्वेलर्स पर पहुंचा और कहा कि फ़ोन उसी ने किया था,और ज्वेलरी दिखाने को कहा।
जब दूकानदार ने कुछ सोने की चैने दिखाई जिसमे से उसने 2 सोने कि चैने अपने गलेे में डाली और बाहर खड़े स्कूटर से पैसे लाने की बात कहकर बाहर निकला और फरार हों गया।
दुकानदार ने घटना कि जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल आस पास में लगे सीसीटीवी केमरों के फुटेज देखकर आरोपी कि पहचान की जा रही हैं।