ब्लूटूथ डिवाईज से नकल करते अभ्यर्थी को पकड़ा
वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में कर रहा था नक़ल
Nov 13, 2022, 22:52 IST
उदयपुर 13 नवंबर 2022 । वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की चतुर्थ पारी में परीक्षा केंद्र आलोक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय फतेहपुरा बदला रोड से एक अभ्यर्थी विक्रम बुरा निवासी हिसार (हरियाणा) को नकल करते पकड़ा गया है।
एडीएम ओ पी बुनकर ने बताया कि परीक्षार्थी के निकट से निरंतर माइक्रोफोन स्पीकर जैसी आवाज़ आ रही थी। शक होने पर कांस्टेबल द्वारा जांच की गई तो अभ्यर्थी के पास से एक ब्लूटूथ डिवाईज बरामद हुआ। अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है एवं नियमानुसार जांच की जा रही है।