पुराने नौकर के खिलाफ गोदाम से लाखों की सैनेट्री सामान चोरी का मामला
पूर्व में चोरी की आशंका में निकाल दिया था नौकरी से
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही पुराने नौकर के खिलाफ गोदाम से लाखों रूपए का सैनेट्री का सामान चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अमित पुत्र भोजराज जैन निवासी उदयपार्क सेक्टर 5 का सैनेट्री सामान का व्यवसाय है। उसका गोदाम बसंत विहार में है। उसके गोदाम से जनवरी माह से ही सामान गायब हो रहा था, जिससे वह परेशान चल रहा था। इस पर उसने नजर रखना शुरू किया। सुबह तडक़े वह गोदाम पर गया तो गोदाम से उसका पुराना नौकर राकेश मेघवाल निकलता हुआ नजर आया, जिसके पास सैनेट्री का सामान था।
आरोपी राकेश मेघवाल को उसने जनवरी माह में ही चोरी की आशंका पर नौकरी से निकाल दिया था। उसके पास नौकरी करने के दौरान आरोपी ने गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी, जिससे वह गोदाम का ताला खोलकर चोरी कर रहा था।
पीडि़त के अनुसार अब तक आरोपी 6.50 लाख रूपए के सैनेट्री का सामान चोरी कर चुका है और इन सामान को वह मैसर्स आशापुरा सैनेट्री एण्ड हार्डवेयर बलीचा को औने-पौने दामों में बेच चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।