×

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला गोवर्धन विलास में मामला दर्ज 

पुलिस ने पोक्सो एक्ट में दर्ज किया मामला

 

उदयपुर 3 सितंबर 2022 । शहर के गोवर्धन विलास थाना में 17 वर्षीया नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया की घटना के दिन वह आपने घर के बाहर बैठी हुई थी तभी आरोपी वहां आया और अपने साथ उसको घुमाने की बात कह कर बहला फुसला कर ले गया। 

पीड़िता का आरोप है की आरोपी ने उसे अपने घर पर दो दिन तक बंधक बना के रखा और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार पीड़िता मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया गया है। मामले की जांच जारी है।