सुंदरवास में सुबह सवेरे महिला के साथ चैन स्नेचिंग
महिला अपने घर के बाहर बच्चे को स्कूल बस में छोड़ने गई थी
Jul 22, 2022, 12:22 IST
उदयपुर 22 जुलाई 2022 । प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में आज शुक्रवार सुबह चैन स्नेचिंग की वारदात हो गई। मोटरसाइकल सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चैन छीनी और मौके से फरार हों गये।
दरअसल घटना अरविंद नगर की बताई जा रही हैं जहां एक महिला अपने घर के बाहर बच्चे को स्कूल बस में छोड़ने गई थी, लौटते समय, दो मोटरसाइकिल सवारों ने गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली और फरार हों गए।
प्रताप नगर थाना पुलिस फोन को फ़ोन करते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख कर बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।