×

भूपालपुरा में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चैन स्नेचिंग

भूपालपुरा थाना क्षेत्र के माया मिष्ठान्न के पास की घटना

 

उदयपुर 28 अप्रैल 2022 । शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के माया मिष्ठान्न वाली गली में आज मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्ध महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाश ढाई तौले की सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से वृद्धा कुछ समझ पाती उसके पहले ही बदमाश मौके से चंपत हो गए। हालाँकि महिला ने शोर भी मचाया। 

पीड़िता ने घटना के बाद परिजनों के साथ पहुंचकर भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दी। महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया की अशोक नगर रोड न. 18 निवासी 62 वर्षीया लोकेश देवी चित्तोड़ा सुबह छह बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी।  माया मिष्ठान्न तक पहुँचने के बाद वहां से घर लौटने के लिए मुड़ी ही थी की पीछे से बाइक पर दो बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर ढाई तौले की सोने की चैन छीन ली। 

भूपालपुरा थाना पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी हुई है।  पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुँच सके।