शराब पीकर चला रहा था सिटी बस
सुखेर थाना पुलिस ने किया डिटेन
उदयपुर 3 दिसम्बर 2022 । उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने शराब पीकर सिटी बस चलाने वाले ड्राइवर को डिटेन किया और बस को भी ज़ब्त किया है। डिटेन किये गए ड्राइवर की पहचान लखन सिंह निवासी तितरडी सवीना के रूप में हुई है।
दरअसल बस में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस को ड्राइवर द्वारा शराब पीकर बस चलने की सुचना दी जिस पर सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा और उनकी टीम ने बस चालक की पहचान कर उसे डिटेन कर लिया और उसके द्वारा चलाई जा रही बस को जप्त कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया की इस पूरी कार्यवाही को एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर के सुपर विजन में अंजाम दिया गया है और ये उस बस में सवार जागरूक व्यक्ति की सजगता से मुमकिन हो पाया है।
थानाधिकारी ने बताया की इस पूरी कार्यवाही को एसपी विकास शर्मा द्वारा इन दिनों शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां शराब पीकर वाहन चलाने और दुर्घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ जारी रहेगी।