×

क्रेडिट कार्ड से लाखों रूपए निकालने का मामला

अज्ञात के खिलाफ 1.80 लाख रूपए निकालने का मामला दर्ज
 

उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ उसके क्रेडिट कार्ड से लाखों रूपए निकालने का मामला दर्ज करवाया है। 

पुलिस के अनुसार मेहुल पुत्र विमल जैन निवासी केशवनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उसके पास बैंक से गत दिनों एक मैसेज आया कि उसके खाते से 89 हजार 890 रूपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ सैंकण्ड बाद फिर से मैसेज आया कि उसके खाते से 90 हजार रूपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए, जबकि उसने अपना क्रेडिट कार्ड किसी को नही दिया था और ना ही किसी से ओटीपी शेयर किया था।

पीड़ित ने बैंक से क्रेडिट कार्ड को बंद करवाकर अज्ञात के खिलाफ 1.80 लाख रूपए निकालने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।