×

उदयपुर में हनी ट्रैप का मामला आया सामने

उदयपुर सवीना थाना में मामला दर्ज - हनी ट्रैप और एक्सटॉर्शन 
 

उदयपुर 29 जुलाई 2022 सामने । शहर के सवीना इलाके में एक हनी ट्रेप का मामला सामने आया हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयपुर के सवीना इलाके के तुलसी नगर निवासी, गोवर्धन सिंह को हनी ट्रेप में फंसाने की कोशिश की गई। 

गोवर्धन सिंह एक स्कूल में शारीरिक शिक्षक (PTI) नियुक्त हैं।  सवीना पुलिस स्टेशन में दो दिन पूर्व लिखवाई गई रिपोर्ट के अनुसार 22 जुलाई को गोवर्धन के फोन पर एक मेसेज आया और उसके बाद एक महिला से फोन पर बात हुई।  महिला ने उन्हें तितरड़ी स्थित एक कमरे पर बुलाया, जहां कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके कुछ अश्लील फोटो खींच वीडियो बना कर उस से करीब 20 लाख रूपए की मांग की गई।  

रिपोर्ट के अनुसार रकम नहीं देने पर उसके बच्चे को मारने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 28 जुलाई कुछ लोगों को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही हैं।