देह व्यापार में लिप्त 5 लड़कियों सहित 1 युवक गिरफ्तार
उदयपुर 29 जुलाई 2022 । सूरजपोल थाना पुलिस द्वारा देह-व्यापार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार 28 जुलाई को फिर 5 लड़कियों सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया गया।
सूरजपोल थाना क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर पर दबिश दी गई, जहाँ से 5 लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस ने उनके साथ एक संदिग्ध युवक को भी गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।
जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना पुलिस ने इस कार्यवाही को पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपरविज़न में अंजाम दिया और साथ ही में कुछ और भी स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहाँ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब हैं की पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व सुखेर थानाक्षेत्र में मौजूद राम लखन होटल से 3 महिलाओ और 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया था।