जुलूस में प्रशासन के आदेश की अवेहलना पर 2 डीजे जब्त
डीजे संचालको एवं धारदार हथियार लहराने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज
उदयपुर 5 अक्टूबर 2022 । शहर के थाना सूरजपोल ने आज बुधवार को उदयपुर शहर में निकाले गये जुलूस के दौरान श्रमजीवी कॉलेज के पास एक टाटा एस रजि. नम्बर आरजे 27 जीबी 2808 चालक विशाल पिता कैलाश भोई निवासी हिरणमगरी उदयपुर द्वारा जुलुस में बिना अनुमति के ही तेज ध्वनि में डीजे चलाते हुये पाये जाने पर डीजे एवं डीजे वाहन को जब्त कर डीजे संचालक के विरूद्ध विधिवत प्रकरण दर्ज कर चालक को गिरफतार किया गया है ।
इसी प्रकार उक्त जूलूस में सूरजपोल चौराहा पर एक पिकअप वाहन में बिना अनुमति के ही तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर उक्त डीजे संचालक के विरूद्ध भी नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
इस जुलूस में कुछ बाइक सवारो द्वारा बिना अनुमति के ही जुलुस के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार ( नंगी तलवारे) लहराने पर उक्त बाइक सवारो के विरूद्ध भी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त मामले में जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई फोटोग्राफी एवं विडीयोग्राफी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।