उदयपुर में पत्थरों के नीचे से निकला युवती का शव
उदयपुर से गई एसएफएल टीम ने मौके से साक्ष्य इकठ्ठे किए
उदयपुर ज़िले के सेमारी थाना क्षेत्र में सेमारी तालाब के ऊपरी हिस्से लालपुरिया रोड पर दोपहर खेत के किनारे पत्थरों के नीचे युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की कि शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि खड़ पाल सराड़ा निवासी रेखा (18) पुत्री तेजाराम मीणा का शव मिला। दोपहर करीब 3.30 बजे किसी चरवाहे की नजर पडऩे पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव में खबर फैलने के बाद लोग मौके पर जुटने लगे। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरों को हटाकर शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को मुर्दाघर पहुंचाया। पहले शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने जिलेभर की पुलिस से पहचान करवाई। सामने आया कि शव सराड़ा थाना क्षेत्र के खड़ गांव निवासी रेखा मीणा का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही युवती की शादी तय हुई थी। 14 मई को दूल्हे को साफा बंधवाने की रस्म थी। हत्या को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है, शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद स्थितियां स्पष्ट होंगी।