×

कुराबड़ में 2 व्यक्तियों की लाश मिलने से फैली सनसनी

दोनों का शव कुएं में मिला, मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई

 

उदयपुर के कुराबड़ थानाक्षेत्र के भल्लो के गुडा इलाके में बिना मुंडेर के कुंए में दो अज्ञात व्यक्तियों की लाश मिलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।

घटना कि जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिस पर कुराबड़ थानाधिकारी अमित सिंह, पुलिस उप अधीक्षक भूपेंद्र सिंह डालिया और सिविल डिफेन्स कि टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया। डालिया ने बताया कि फिलहाल मृतकों कि शिनाख्त नहीं हों पाई है। शव 30 से 40 फिट नीचे है और बाहर निकलने के ही पहचान हों पाएगी।