×

खंडहरनुमा मकान में मिला युवक का शव 

प्रतापनगर थाना क्षेत्र की घटना

 

उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव  पहाड़ी बने एक खंडहर बन चुके मकान में मिला। पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय गौरव पुत्र हेमराज गौड निवासी बुझड़ा हॉल बेडवास मंगलवार रात में बेड़वास स्कूल के पास मगरी पर बने खंडहरनुमा मकान में फंदे से झूल कर दे दी । 

सुबह क्षेत्र के कुछ लोग पहाड़ी पर गए तो खंडहर में इसे लटका देखकर पुलिस को बताया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को उतार कर इसकी पहचान की। 

पुलिस ने मृतक के भाई को सूचना दी। सुबह परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।