×

शराब के नशे में बेटे ने की पिता की हत्या 

हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार

 

उदयपुर के झाड़ोल थाना इलाके में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। सूचना पर गुरुवार सुबह झाड़ोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाड़ोल सीएससी में रखवाया। 

जानकारी के अनुसार यह घटना झाड़ोल क्षेत्र के कोचला स्थित सागिया फलां गांव की है। रात के समय बंशीलाल(27) अपने घर पहुंचा। तभी बंशीलाल ने शराब के नशे में पिता वजा से झगड़ा शुरु कर दिया। दोनों में पैसों को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस दौरान उसकी मां और उसका बड़ा भाई भी वहां आ पहुंचे। बंशीलाल ने बड़े भाई को शराब के नशे में डराकर मौके से भगा दिया। बंशीलाल ने पिता वजा के सिर पर लाठी से हमला किया। वजा को चोट लगने से वह ज़मीन पर ही गिर गया। 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने वजा (68) को मृत घोषित कर दिया। इस दौराना ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहमत होने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि बाप और बेटे गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करते थे। एक गली में अलग-अलग घर में रहते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं।