×

प्रेमिका के घर में समाप्त की खुद की जीवनलीला

घटना के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा

 

उदयपुर 26 सितंबर 2022 । सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। 

दरअसल सवीना निवासी विजय लोहार अपने परिवार से अलग रहकर अपनी प्रेमिका के साथ सुखेर थाना क्षेत्र के भुवाणा मे रहता था । विजय ने अपनी प्रेमिका के घर में फांसी का फंदा लगा जीवन लीला समाप्त कर दी । 

जानकारी मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार एंबुलेंस की मदद से एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। 

मृतक युवक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।  हालांकि युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।