इंजीनियरिंग छात्र की जलाकर हत्या
शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल मिली है
Dec 7, 2022, 16:20 IST
उदयपुर 7 दिसंबर 2022 । गौरेला बड़ी रोड पर आज बुधवार को भीलो का बेदला स्थित प्रताप पूरा निवासी लविश वैष्णव का शव जली अवस्था मे मिला।
वह मंगलवार को घऱ से कॉलेज जाने के लिए निकला था। लेकिन शाम के वक़्त ज़ब पुलिस ने घऱ वालो को एम बी हॉस्पिटल की मोर्चेरी मे शव की शिनाख्त के बुलाया तो उनके हॉस्पिटल में उनके होश उड़ गए।
लविश के पिता संजय वैष्णव ने बताया कि उनका बेटा कॉलेज का कह कर घऱ से निकला लेकिन शाम को उसका अधजला शव मिला, उसके शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल मिली है।