×

उदयपुर के सुखेर थानाक्षेत्र के बेदला इलाके में हिस्ट्री शीटर पर हुई फायरिंग

पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग

 

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि सुखेर थाने के हिस्ट्री शीटर टोनी खटीक पर क्षेत्र के ही एक बदमाश हुक्कम सिंह पर पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग कर दी। घटना के दौरान 2 बुलेटस फायर होने को जानकरी मिली थी, जानकारी मिलने पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और टोनी को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया।

शर्मा ने कहा कि पर में आई चोट का एक्सरे में बुलेट नही दिखाई दी हैं जिस पर पुलिस अब चोट लगने के पीछे के कारण ले बारे में पता लगाने में लग गई हैं।