×

पुरानी रंजिश के चलते सवीना और हिरणमगरी में फायरिंग

बीती रात हुई फायरिंग की दोनों घटनाओ में कोई घायल नहीं  

 

उदयपुर 8 सितंबर 2022 । शहर के सवीना थाना क्षेत्र में 5 हज़ार रूपए के इनामी आरोपी रिंकू पाटिया ने बीती रात आकाश वाल्मीकि नामक एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। हालांकि घटना के दौरान कोई भी घायल नही हुआ लेकिन देर रात उत्सव के दौरान हुई घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हों गया। 

सवीना थाने के एसएचओ सुनील चावला ने बताया कि फायर करने वाला आरोपी रिंकू पाटिया हिरणमगरी थाना सहित ज़िले 5 अन्य थानों में वांटेड आरोपी हैं तो वहीं आकाश वाल्मीकि भी सवीना थाने का हिस्ट्री शीटर हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात पथिक नगर इलाके में हुई जहां आरोपी रिंकू अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हों गया। चावला ने बताया कुछ देर बाद रिंकू ने फायर कि एक औऱ घटना को हिरण मगरी थाना क्षेत्र में अंजाम दिया। हालांकि घटना के दौरान किसी के घायल होने कि कोई जानकारी नही हैं। 

फिलहाल दोनों थानों में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई हैं। अभी तक कि जांच में पुरानी रंजिश को ही घटना के पीछे का कारण माना ज़ा रहा हैं।