×

सवीना में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग, कोई घायल नहीं

हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोलियाँ

 

उदयपुर 24 नवंबर 2022 । उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में पुरानी और आपसी रंजिश के चलते आज फायरिंग की घटना हो गई।  हालाँकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। 

सवीना क्षेत्र में ऑटो में बैठ कर जा रहे जावेद तोतला पर फायरिंग की गई। सराड़ा थाना के हिस्ट्रीशीटर हिदायत ने पुरानी रंजिश के चलते जावेद तोतला पर फायरिंग की । फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जावेद तोतला विक्रम ऑटो चलाता है।  

घटना की जानकारी मिलते ही सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है वहीँ घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई ।