×

घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़

पुलिस कर रही है जांच

 

उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवती कर साथ घर में घुस कर छेड़ छाड़ करने का मामला सामने आया हैं।

दरअसल युवती ने एक युवक के खिलाफ उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़ित युवती की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी हिम्मत भोई निवासी उदयसागर चौराहा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया की आरोपी उसके घर पर आया और पहले उसे कॉलेज का फार्म भरने के लिए कहा तो उसने फार्म भरने के लिए हामी कर दी। इसके बाद उसका भाई किसी काम से बाहर चला गया तो आरोपी युवक ने उससे पीने के लिए पानी मांगा तो वह पानी लेने के लिए अंदर चली गर्ई। इस दौरान आरोपी पीछे-पीछे आया और उसे पीछे से उसे पकड़ लिया और जमीन पर नीचे गिरा दिया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवारजन को बताया, जिसके बाद पुलिस कों सूचना दी गई और मामला दर्ज किया गया,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।