×

उदयपुर के ऋषभदेव नाले के पास युवती का शव मिला

हत्या की आशंका

 

उदयपुर 16 अप्रैल 2022 । ज़िले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक युवती का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ किसी ने जबरदस्ती कर उसकी हत्या की हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। 

जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषभदेव में एक होटल के समीप की बताई जा रही हैं। जहां नज़दीक ही एक नाले में पहाड़ी के नीचे तलहटी में युवती का शव मिला। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर डीएसपी विक्रमसिंह समेत ऋषभदेव थाना पुलिस पहुंची। मौका कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की।   

युवती पीपली "अ" गांव की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार मृतका कल दोपहर में एक शादी के कार्यक्रम में शरीक होने गई। अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पुलिस पूरे मामले को जबरदस्ती करने के बाद हत्या किए जाने से भी जोड़कर देख रही है। युवती के शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले हैं।