×

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद छात्रा की मौत

गोगुन्दा के सेमड गांव की घटना

 

झोलाछाप डॉक्टर्स पर जहां प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा हैं वहु उदयपुर में अभी कुछ गांव ऐसे हैं जहां इन झोलाछापों ने अपनी पकड़ बना रखी हैं ओर लोगों कि ज़िंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। ऐसी ही एक घटना उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा क्षेत्र से सामने आई हैं जिसमे इलाज के दौरान एक मासूम की जान चली गई।

घटना गोगुन्दा के सेमड गांव की हैं जहां 14 वर्षीया सुमन मेघवाल जो कि कक्षा 9 कि छात्रा हैं, सुबह बीमार होने पर उसे क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक पर ईलाज के लिए ले जाया गया था। परिजनों के अनुसार हाइड्रोजन इंजेक्शन लगाने से मासूम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे गोगुंदा रेफर कर दिया । जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया ।

जानकारी के अनुसार गोगुंदा में कई ऐसे झोलाछाप डाक्टर अभी पैक्टिस कर रहें हैं ओर इसको लेकर सीएमएचओ ने भी 15 दिन पहले आदेश निकले थे लेकिन इसके बावजूद गोगुंदा के डॉक्टरों ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।