आयड़ के गोकुलपुरा क्षेत्र में युवती की हत्या
युवती अपने चाचा के साथ रहती थी
उदयपुर 10 अप्रैल 2022 । शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ महासतिया के गोकुलपुरा यूनिवर्सिटी रोड पर श्री राम स्कूल के पास वाली गली में निवासरत एक युवती की हत्या हो जाने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती अपने चाचा के साथ रहती थी। शाम को जब युवती के चाचा घर आये तो युवती के कमरे के आसपास खून बिखरा हुआ था और कमरे की युवती का शव पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवती के सिर पर किसी वस्तु से वार किया गया प्रतीत होता है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डिप्टी जरनैल सिंह, भूपालपुरा एसएचओ भवानी सिंह मौके पर पहुंचे , वहीँ मौके पर एफएसएल टीम भी पहुँच गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
मृतक युवती की पहचान 20 वर्षीया उमा सोलंकी के रूप में की गई है। युवती शादीशुदा है लेकिन अपने चाचा के साथ रहती है। फिलहाल हत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है।