×

टोल नाके के पास 50 लाख का गुटखा व तंबाकू बरामद 

अहमदाबाद से सुमेरपुर जा रहा था ट्रक 

 

ट्रक व माल के नहीं मिले दस्तावेज, चालक से पूछताछ जारी 

उदयपुर ज़िले के गोगुंदा थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए टोल नाके पर ट्रक से गुटखा और तंबाकू से भरा ट्रक पकड़ा। तंबाकू उत्पाद से भरी ट्रक अहमदाबाद से सुमेरपुर ले जाई जा रही थी। 

थानाधिकारी  प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सुनील कुमार ने बताया कि देर रात आशंका होने पर टोल नाके के पास एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा चालक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक में भरे हुए माल को लेकर उसने संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया।

ट्रक की तलाशी लेने पर 120 प्लास्टिक बैग में विमल गुटखा और 24 कट्टो में अलग अलग ब्रांड की तंबाकू भरी हुई थी। पुलिस ने चालक से माल के बिल सहित अन्य दस्तावेज के बारे में पूछा तो चालक के पास माल संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला।

पुलिस ट्रक को थाने लेकर आई और ट्रक चालक आस मोहम्मद पुत्र अशरफ निवासी फिरोजपुर से पूछताछ शुरू की। चालक ने गुटखा और तंबाकू अहमदाबाद से भरकर सुमेरपुर ले जाना बताया। पुलिस ने ट्रक में माल को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जब्त माल की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।