×

हिस्ट्रीशीटर नासिर पर चाकू से हमला

नासिर के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज

 

उदयपुर ज़िले के सवीना थाना क्षेत्र की सी.ए सर्कल पर एक हिस्ट्रीशीटर नासिर पर चाकू से हमला हो गया। जिसमें वह घायल हुआ और उसे एम.बी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को शाम करीब 5:30 बजे के आसपास हुई जब वह अपने बहन के साथ ऑटो रिक्शा में सविना की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आए एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी मदन सिंह नामक व्यक्ति ने नासिर पर कोई रंजिश के चलते वार किया जिसको पुलिस ने कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया और उस से आगे की पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने यह भी बताया कि घायल नासिर दरअसल गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।